अछल्दा : रेल मरम्मत के चलते धीमी गति से निकली ट्रेन

पाचवे दिन रेल मरम्मत के चलते धीमी गति से निकली ट्रेन
अछल्दा (औरैया)। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर अछल्दा में पाचवे दिन रेल मरम्मत का जोरो पर किया गया दो दिन तक का समय होने से आज सुबह से चारो लाइनों का कार्य किया गया वही राहगीर जान-जोखिम में डाल कर क्रासिंग पार रहे हैं। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग गेट नं. 13बी पर सुबह 9 बजे से अछल्दा रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का जोरो पर  चल रहा है। इस कारण 12 अप्रैल तक क्रासिंग बंद रखी गई है। इस लिए समय कम होने से अप और डाउन ट्रेक को दोनों को खोलकर करीब एक फुट ऊँचा कर दिया गया। वही इसके बावजूद परवाह किए बगैर क्रासिंग पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं।  क्रासिंग के उत्तर -दक्षिण में रेल ट्रेक की मरम्मत किए जाने के कारण क्रासिंग सात दिन बंद रहने की सूचना बोर्ड पर लगा दी है। गेट नं-14 सी से जाने वाला 2 किलो मीटर लम्वा पड़ता है  इस परेशानी से बचने के लिए बाइक व साइकिल सवार गेट नं.14 सी के बजाय 13बी से ही पार करने पर उतारू हैं।